होम पेज
महाराष्ट्र के जिला मुख्यालय हिंगोली से 15 किमी. दूर कयादू नदी के तट पर बसा लगभग 2500 आबादी वाला गांव घोटा श्री तुलजादेवी की वजह से आज महाराष्ट्र का प्रासिध्द तीर्थ बन गया है। यहॉ माता की प्रतिमा काले रंग की चार भुजा धारी शेर पर सवारी किये हुये मंदिर में विराजमान है।
श्री तुलजादेवी का यह प्राचीन मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है इस मंदिर के प्रांगण में श्री नित्यानंद स्वामी महाराज (केशवराव वामनराव देशमुख) की समाधी श्री तुलजादेवी की प्रतिमा के सामने स्थित है। आज माँ के विभिन्न चमत्कारों के कारण यह मंदिर क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो चुका है कहा जाता है जो भी भक्त माता के दर्शन पूरी श्रध्दा के साथ करने जाता है माँ उसकी सभी मुरादें पूरी कर रही है। इस मंदिर के प्रागण में भोलेबाबा एवं पास ही में हनुमानजी भी विराजमान है।
ज्ञात हो कि घोटा गांव की तुलजाभवानी की मूर्ति महाराष्ट्र के प्रसिध्द शक्तिपीठ तुलजापूर (जिला उस्मानाबाद) की श्री तुलजाभवानी की प्रतिकृति है। जिनके बारे में यह विख्यात है, कि श्री तुलजाभवानी ने ही छत्रपती शिवाजी महाराज को प्रसिध्द भवानी तलवार दी थी।
मंदिर के कार्यक्रम
दैनिक कार्यक्रम
- 1. देवीजी की आरती
- 2. स्वामी माहाराज की आरती
वार्षिक कार्यक्रम
- नवरात्रोत्सव
- विशेष पूजा एवं आरती
समाचार
NEWS 18 लोकमत चे नवरात्रोत्सव
आपल्याला घरबसल्या देवींचे दर्शन व्हावे यासाठी आम्ही आपल्याला विविध देवींचे दर्शन घडवणार आहोत .... चला तर आज दर्शन घेऊया घोटा येथील स्वयंभू तुळजा भवानी फक्त NEWS 18 लोकमत वर
दैनिक कार्यक्रम कार्यक्रम

दैनिक आरती
मंदिर में प्रतिदिन सुबह और शाम को देवीजी की आरती की जाती है। यह एक पवित्र कार्यक्रम है जिसमें भक्त माता के दर्शन करते हैं और आरती में भाग लेते हैं।

स्वामी महाराज की आरती
श्री नित्यानंद स्वामी महाराज की समाधि के सामने प्रतिदिन आरती की जाती है। यह एक विशेष कार्यक्रम है जो स्वामी महाराज के प्रति श्रद्धा व्यक्त करता है।

विशेष कार्यक्रम
मंदिर में विभिन्न विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें भजन, कीर्तन, और अन्य धार्मिक कार्यक्रम शामिल हैं। ये कार्यक्रम भक्तों के लिए विशेष महत्व रखते हैं।
दैनिक कार्यक्रम कार्यक्रम
6:30 AM - देवीजी की आरती
7:00 AM - स्वामी महाराज की आरती
8:00 AM - भक्तों के लिए दर्शन
2:00 PM - भजन कीर्तन
4:00 PM - विशेष पूजा
6:00 PM - शाम की तैयारी
7:30 PM - स्वामी महाराज की आरती
8:00 PM - भजन कीर्तन
9:00 PM - मंदिर बंद होता है
विशेष कार्यक्रम
मंदिर में विभिन्न विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें नवरात्रि, जयंती, और अन्य धार्मिक त्योहार शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति होती है और माता के विशेष दर्शन होते हैं।