कैसे पहुचें ?
हिंगोली रेल्वे स्टेशन दक्षिण मध्य रेल्वे के अकोला-पूर्ण खंड पर स्थित है जहॉ पहुचने के लिये सभी प्रकार के यातायात के साधन उपलब्ध हैं।
रेलमार्ग
दक्षिण से आने वाले भक्त नांदेड, हैद्राबाद पश्चिम से से आने वाले मुंबई भुसावल उत्तर से आने वाले दिल्ली, भोपाल पूर्व से आने वाले नागपूर जैसे बडे जंक्शनो से हिंगोली रेल द्वारा सीधे आ सकते है।
सडक मार्ग
हिंगोली के लिए अकोला, नांदेड, हैद्राबाद, औरंगाबाद आदि चारो दिशाओं से बस या निजी वाहन आसानी से पहुचा जा सकता है।
वायुमार्ग
हिंगोली आने के लिए औरंगाबाद, नांदेड, नागपुर तक वायुमार्ग द्वारा आया जा सकता है
विश्रामशाला
यहाँ पर तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम की व्यवस्था मंदिर की प्रबंधन समिति के हाथों में है। मंदिर की अपनी धर्मशाला है, जो यात्रियों के लिए नि:शुल्क है।